शरीर से पसीना निकलने से फायदे
1. चेहरे पर जमी गंदगी और अशुद्धियों को दूर करता है
2. टॉक्सिन निकालने में मदद करता है
3. पसीना आपके शरीर के सभी हानिकारक विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है टॉक्सिन जब पसीने के रूप में नहीं मिलते तो त्वचा को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं जिसके परिणाम स्वरूप मुहासे और दाने होते हैं
4.जब आपको पसीना आता है तो आपके शरीर में मिनरल्स एंड नेचुरल साल्ट निकलता है जो एक प्राकृतिक एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है यह रोम छिद्रों को साफ करता और त्वचा में जमी गंदगी और अशुद्धियों को साफ करता है साथ ही रूखी त्वचा और एलर्जी की समस्या को भी कम करता है
5.पसीना हमारे शरीर से सभी गंदगी और बची हुई मिली तो चा कोशिकाओं को बाहर निकालने में मदद करता है साथी त्वचा को साफ करता है
6.पसीना आपकी त्वचा को फ्रेश महसूस कराता है यदि आप कभी भी वर्कआउट करते या तेज चलने के 1 घंटे बाद आईने में देखें तो आपकी त्वचा में एक अलग ही चमक को नजर आती है या फिर चेहरे और आए पसीने के कारण होता है जो आपकी त्वचा में जमी गंदगी को साफ करता है
ज्यादा जानकारी के लिए हमें फॉलो करें / Follow us for more information
Website : www.healthyoga.in
Facebook : Prekshadhyan Kendra By Parasmal Dugad
Youtube - Advance Yoga By Parasmal Dugad
Instagram - Paras Dugad
Twitter - Parasmal Dugad
Whatsapp - +919930370689
Comments
Post a Comment